Nautanki Kitab pooja ke phool भाग-2
नौटं की संगीत पूजा के फूल उर्फ विश्वासघात भाग-2 भाग 2 की आगे की कहानी ( सीन बनाइये रानी रेखा को मार कर घर से निकाल रही थी, उसी समय फूल सिंह स्कूल से आ जाता है।) फूल सिंह बoत० रोक लो हाथ माँ अब चलाना नहीं, क्या खता है बहन की बताओ हमें। इस तरह से तू अन्धी को क्यों मारती, खौफ भगवान का भी न आया तुम्हें ।। रेखा ब०त०-हाय भइया खता कुछ न मैंने किया, माता पानी को भेजा था लेकर घड़ा। रास्ते में मुझे भइया ठोकर लगी, चोट मुझको लगी और फूटा घड़ा।। फूल सिंह बoत०-क्यों चन्डालिन तुझको न आई शरम, मेरी अन्धी बहन को सताते हुये । अब दुबारा अगरचे इसे कुछ कहा, आखिरी बार कहता हूँ जाते हुये ।। रानी बoत० फूल सिंह तूने चन्डालिन मुझको कहा, देख कैसा मजा अब चखाती हूँ मैं तेरी करनी का फल तुझको दिलवाऊँगी, जाकर तेरे पिता से बताती हूँ मैं ।। फूल सिंह ब०त० - चाहे जिसके भवन जाके फरियाद कर, तेरी फरियाद कोई सुनेगा नहीं। देके धमकी मुझे क्यों डराने चली, झूठी चुगली से कुछ भी बनेगा नहीं। रानी ब०त०-फूल सिंह तू अपमान मेरा क...